Mahendra Singh Dhoni's style of wicketkeeping has never been purely classical but it has worked wonderfully well for him, feels India's fielding coach R Sridhar.,,Dhoni is not big on keeping drills during training sessions but amazes all and sundry with some swift stumpings and flash run-outs.
श्रीधर ने कहा, ‘धोनी की अपनी शैली है, जो उनके लिए काफी सफल हैं। मुझे लगता है हम उनकी विकेटकीपिंग शैली पर शोध कर सकते हैं और मैं इसे ‘द माही वे’ नाम देना चाहूंगा। उनकी शैली से कई चीजें सीखी जा सकती हैं, इतनी सारी चीजें जिसके बारे में युवा विकेटकीपर सोच भी नहीं सकते। वह अपने तरीके के अनूठे खिलाड़ी हैं जैसा क्रिकेटरों को होना चाहिए।